INFO:
अपनी मांगों को मनवाने के लिए पीजीआई के अनुबंधित कर्मचारी 22 दिन से अडिग हैं। गर्मी के कारण कर्मचारियों का बुरा हाल है। पहले कर्मचारी पीजीआई के विजय पार्क में हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद कर्मचारी मेडिकल मोड़ स्थित देवीलाल पार्क में हड़ताल पर बैठे हुए हैं। यहां कर्मचारियों के पास ना पीने का पानी उपलब्ध है साथ ही, पंखे आदि चलाने के लिए बिजली नहीं है। ऐसे में महिला अनुबंधित कर्मचारी हाथ के पंखे से हवा करती देखी गईं।
Protest Of Contract Employees - Amar Ujala Hindi News Live - रोहतक:गर्मी से बेहाल अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे अनुबंधित कर्मचारी